ग्रीस में कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या बढ़ी, लगा देशव्यापी कर्फ्यू

Kovid-19 in Greece increases daily deaths, nationwide curfew imposed
ग्रीस में कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या बढ़ी, लगा देशव्यापी कर्फ्यू
ग्रीस में कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या बढ़ी, लगा देशव्यापी कर्फ्यू
हाईलाइट
  • ग्रीस में कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या बढ़ी
  • लगा देशव्यापी कर्फ्यू

एथेंस, 12 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रीस में दैनिक मौतों की संख्या 43 पर पहुंचने के बाद सरकार ने बुधवार को एक देशव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। कर्फ्यू शुक्रवार की शाम से लागू होगा।

नागरिक सुरक्षा और संकट प्रबंधन के उप मंत्री निकोस हरदालिया ने घोषणा की कि 13 नवंबर से रात 9.00 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए देश में कर्फ्यू लग जाएगा। इस दौरान काम, स्वास्थ्य कारणों और पालतू जानवरों को बाहर ले जाने जैसी ही कुछ छूटें मिलेंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्रतिबंधात्मक कदम दैनिक मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाए गए हैं। जबकि देश में पिछले सप्ताह दूसरा देशव्यापी लॉकडाउन लग चुका है।

नेशनल पब्लिक हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (ईओडीवाई) ने कहा कि बुधवार को पिछले 24 घंटों में 2,752 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में मामलों की कुल संख्या 63,321 तक पहुंच गई है। मंगलवार से अब तक 43 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कुल 909 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बड़े शहरी केंद्रों में समस्या ज्यादा है। बुधवार के एटिका क्षेत्र में 635 मामले और उत्तरी ग्रीस के थेसालोनिकी क्षेत्र में 777 मामले पंजीकृत किए गए।

दुनिया भर में बढ़ते मामलों और मौतों के बीच कई देश इसके लिए वैक्सीन खोजने में जुटे हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार, 3 नवंबर तक दुनिया भर में कोविड-19 के 202 उम्मीदवार टीके विकसित किए जा रहे थे और उनमें से 47 का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा था।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   12 Nov 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story