कोविड-19 : गोवा में 48 लोगों के नमूने नेगेटिव

पणजी, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में भेजे गए 48 संदिग्ध कोविड-19 के नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गुरुवार को कहा, एनआईवी, पुणे को भेजे गए सभी 48 नमूनों को नेगेटिव बताया गया है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के मार्गदर्शन और समर्थन में कोविड-19 के खतरे से लड़ने में गोवा एकजुट है।
गोवा में फिलहाल पांच लोग कोरोनावायरस से ग्रसित हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है।
राज्य सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय करते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार आदि जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान शुरू किया।
Created On :   2 April 2020 2:01 PM IST