कोविड-19 स्थिति में सुधार : हर्षवर्धन
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को यहां कहा कि कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार हो रहा है, क्योंकि हॉटस्पॉट जिले नॉन-हॉटस्पॉट जिले बन रहे हैं।
उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा करने के बाद यह बात कही। मंत्री ने वीडियो कॉल के जरिए कुछ कोविड-19 रोगियों से भी बात की।
उन्होंने एम्स की विभिन्न यूनिट के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया और डिजिटल प्लेटफॉर्म और वीडियो/वॉइस कॉल तकनीक के माध्यम से कोविड-9 रोगियों की चौबीसों घंटे निगरानी की सराहना की।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 5,804 लोग ठीक हो हो चुके हैं और ठीक होने की दर 21.90 प्रतिशत है। कोरोना के 26,496 मामले हैं और अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   26 April 2020 7:30 PM IST