कोविड-19 संदिग्ध की गोवा के क्वारेंटीन सेंटर में मौत : मुख्यमंत्री

Kovid-19 suspect dies in Goas Quarantine Center: Chief Minister
कोविड-19 संदिग्ध की गोवा के क्वारेंटीन सेंटर में मौत : मुख्यमंत्री
कोविड-19 संदिग्ध की गोवा के क्वारेंटीन सेंटर में मौत : मुख्यमंत्री

पणजी, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस संदिग्ध 38 वर्षीय व्यक्ति की राज्य सरकार के एक अस्पताल के क्वारेंटीन वार्ड में मौत हो गई। हालांकि, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यक्ति अमेरिका से गोवा वापस आया था और बुखार होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि व्यक्ति का कोविड-19 से संबंधित टेस्ट निगेटिव आया था।

सावंत ने कहा, वह अमेरिका से गोवा आया था। उसे बुखार की शिकायत करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था और दोबारा 3 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

उन्होंने कहा, कोरोना के चार टेस्टों में भी उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसे कोविड-19 होने की पुष्टि नहीं हुई।

इससे पहले 29 मार्च को भी एक 68 वर्षीय कोरोना संदिग्ध महिला की श्वास संबंधी समस्या से मौत हो गई थी।

Created On :   8 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story