प्याज के ट्रक में मजदूरों का सफर

ग्वालियर, 3 मई (आईएएनएस)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए सख्त कदमों के चलते बड़ी संख्या में मजदूर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। ऐसे ही कुछ मजदूरों ने इंदौर से प्याज के ट्रक का सहारा लिया, मगर वे ग्वालियर में पकड़े गए। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रशासन इन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है।
कंपू थाने के प्रभारी विनय शर्मा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि इंदौर के महू से प्याज का एक ट्रक उत्तर प्रदेश के इटावा की तरफ जा रहा था, मजदूरों ने इस ट्रक वाले से मदद ली़, इनमें 17 महिला पुरुष और 6 बच्चे थे।
शर्मा ने बताया कि यह सभी लोग कानपुर, इटावा और छतरपुर के निवासी हैं। ट्रक में लोगों के सवार होने की जानकारी मिलने पर उन्हें उतारा गया। इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। सभी स्वस्थ हैं। भोजन की व्यवस्था की गई। साथ ही सभी को उनके गांव तक भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।
ज्ञात हो कि बीते रोज इंदौर में एक सीमेंट मिक्सर से यात्रा कर रहे 18 मजदूरों को पकड़ा गया था। यह मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। यह सभी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए।
Created On :   3 May 2020 5:01 PM IST