भारत में लॉन्च हुआ हुवावे वाई9 प्राइम , कीमत 15,990

Launched in India Y9 Prime, price 15,990
भारत में लॉन्च हुआ हुवावे वाई9 प्राइम , कीमत 15,990
भारत में लॉन्च हुआ हुवावे वाई9 प्राइम , कीमत 15,990
हाईलाइट
  • कंपनी ने कहा कि नियमित ग्राहक इसे आठ अगस्त से अमेजन से खरीद सकते हैं
  • चाइनिज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे ने गुरुवार को अपने पहले सेल्फी पोपअप कैमरा फोन वाई9 प्राइम 2019 को भारत में 15
  • 990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। चाइनिज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे ने गुरुवार को अपने पहले सेल्फी पोपअप कैमरा फोन वाई9 प्राइम 2019 को भारत में 15,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया।

कंपनी ने कहा कि नियमित ग्राहक इसे आठ अगस्त से अमेजन से खरीद सकते हैं। हलांकि,अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए यह सात अगस्त से उपलब्ध रहेगा।

हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के कंट्री मैनेजर (हुवावे ब्रांड) टोरोंडो पैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा पहला पोप-अप सेल्फी कैमरा लोगों के सेल्फी लेने के अनुभवों को बिल्कुल बदलकर रख देगा। यह पोप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोनों का राजा है।

उन्होंने कहा, स्मार्टफोन के साथ जोड़ी गई लार्ज फूल व्यू स्क्रीन इसे अच्छे मनोरंजन के लिए आइडिल डिवाइस बनाती है।

डिवाइस में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.59 इंच फूल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है, जिसे पावर देता है ओक्टा-कोर किरीन 710 प्रोसेसर। साथ ही इसमें 4जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 एमपी का मुख्य कैमरा, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 एमपी डेप्थ सेंसर शामिल है। पोप-अप सेल्फी कैमरा 16 एमपी का है। फोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी है।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 11:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story