चीन में डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून पारित
बीजिंग, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन में कुछ समय पहले डाक्टरों को मारने और दुर्व्यवहार किए जाने की घटना बाद सरकार ने बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य संवर्धन कानून पारित किया। इस कानून का मकसद डाक्टरों को सुरक्षा प्रदान करना है।
चीनी विधान संस्था-एनपीसी की स्थायी कमेटी ने पेइचिंग में बुनियादी कानून-बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य संवर्धन कानून पारित किया। इस कानून के अनुसार चिकित्सकों की शारीरिक सुरक्षा और प्रतिष्ठा का उल्लंघन नहीं किया जा सकता और उनके कानूनी हितों का संरक्षण किया जाएगा।
कुछ समय पहले पेइचिंग के मिनहांग अस्पताल में डॉक्टरों को मारने की घटना के मद्देनजर यह कानून लाया गया है। स्थायी कमेटी की विधान कार्य कमेटी चाओ निंग ने कहा कि चिकित्सकों को क्षति पहुंचाने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सख्त सजा भी दी जानी चाहिए।
चाओ निंग ने कहा कि चिकित्सकों को मारने की घटना गंभीर आपराधिक कृत्य है। संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका है। चिकित्सकों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाली कोई भी कार्रवाई स्वीकार नहीं की जा सकती है। यह कानून 2020 के पहली जून से प्रभावी होगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   28 Dec 2019 8:30 PM IST