एलजी अगले साल रोलेबल स्मार्टफोन को कर सकता है लॉन्च

- एलजी अगले साल रोलेबल स्मार्टफोन को कर सकता है लॉन्च
सिओल , 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। रोलेबल टीवी को लॉन्च किए जाने के बाद अब एलजी की तरफ से अगले साल की शुरुआत तक रोलेबल डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की योजना कही जा रही है।
नई खोज के तहत यह कंपनी की दूसरी परियोजना होगी, जिसे प्रोजेक्ट बी का कोडनेम दिया गया है।
एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च किया गया एलजी विंग पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो कंपनी के एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा है। इस स्मार्टफोन के स्क्रीन को ऊपर तक घुमाया जा सकता है।
कंपनी के सीईओ क्व ोन बॉन्ग सीओक के नाम पर स्मार्टफोन का नाम अभी के लिए प्रोजेक्ट बी रखा गया है।
फिलहाल के लिए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन विंग की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में बताया था।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   31 Oct 2020 6:30 PM IST