लॉकडाउन3.0 : दिल्ली में उल्लंघन कर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को शहर की सरकार और पुलिस को निर्देश दिया कि देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोशल डिसटेंसिंग मानदंड का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैजल ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के विषय में वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त के साथ प्रवर्तन की समीक्षा की, जो 17 मई तक जारी रहेगा।
बैजल ने ट्वीट में कहा, एमएचए के निर्देशों के अनुसार, अंतरराज्यीय आवागवन पर रेजिडेंट कमिश्नरों के साथ व्यापक नियोजन और निकट समन्वय के लिए सलाह दी गई है। मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सोशल डिसटेंसिंग मानदंड का अनुपालन सुनिश्चित करें और उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की सलाह दी है।
लॉकडाउन को दिल्ली में दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन सरकार द्वारा शहर में कई तरह की छूट भी दी गई है।
Created On :   4 May 2020 8:00 PM IST