लॉकडाउन : कुमारस्वामी के बेटे के विवाह से उत्पन्न हुआ विवाद

Lockdown: Dispute arises out of Kumaraswamys sons marriage
लॉकडाउन : कुमारस्वामी के बेटे के विवाह से उत्पन्न हुआ विवाद
लॉकडाउन : कुमारस्वामी के बेटे के विवाह से उत्पन्न हुआ विवाद

बेंगलुरू, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा के शादी समारोह से विवाद उत्पन्न हो गया है। दरअसल निखिल की कर्नाटक के रामनगरा जिले के बिदाड़ी स्थित एक फार्महाउस में रेवती के साथ शादी हुई, जिसमें लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप लगा है।

यह देखते हुए कि समारोह में शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और मास्क नहीं पहना, उप मुख्यमंत्री सी. एन. अश्वथ नारायण ने पत्रकारों से यहां कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने को कहा है और पता लगाने के लिए कहा है कि लॉकडाउन के दिशानिर्देशों की अवहेलना हुई है या नहीं।

नारायण ने कहा, शादी की इजाजत दी गई थी, लेकिन साथ ही समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा गया था। अगर इसका उल्लंघन किया गया है तो, कार्रवाई की जाएगी।

कुमारस्वामी के प्रवक्ता के. सी. सदानंद ने हालांकि कहा कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि समारोह घर के अंदर हुआ और परिवार के केवल करीबी लोग ही इसमें शामिल हुए थे।

प्रवक्ता ने कहा, मुख्य समारोह विवाह पंडाल में हुआ, वहां केवल परिवार के सदस्य मौजूद थे, जबकि अन्य संबंधियों को कुछ दूरी पर फार्म हाउस में ठहराया गया था।

प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि रामनगर जिला एक ग्रीन स्पॉट है, जहां अबतक कोरोनावायरस के कोई मामले नहीं आए हैं।

Created On :   17 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story