चिप से स्मार्टफोन को बनाएं कार की चाभी

Make the key of the car from a chip with a smartphone
चिप से स्मार्टफोन को बनाएं कार की चाभी
चिप से स्मार्टफोन को बनाएं कार की चाभी

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। एनएक्सपी सेमीकंडक्टर ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने अपने अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) चिप को नए ऑटोमोटिव इंटिग्रेटेड सर्किट (यूडब्ल्यूबीआईसी) के साथ जोड़ा है, जो स्मार्टफोन को कार की चाभी में बदल सकता है।

इस तकनीक को यूडब्ल्यूबी-वाली कारों, मोबाइल और अन्य स्मार्ट डिवाइस के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से डिजाइन किया गया है। यानी कार यह जान पाएगी की उसका मालिक कहां है।

उपभोक्ता अपनी जेब या बैग में रखे अपने फोन से कारों को खोल और शुरू कर सकते हैं और स्मार्टफोन के माध्यम से सुरक्षित पार्किं ग का आनंद ले सकते हैं।

एनएक्सपी इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट और इंडिया कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता ने एक बयान में कहा, आज हम मोटर वाहन और स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का एक तेजी से मेल देख रहे हैं, जो पूरी तरह से स्मार्ट गतिशीलता के अवसरों की एक पूरी नई दुनिया को अनलॉक कर रहा है।

Created On :   12 Nov 2019 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story