ममता ने पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया
By - Bhaskar Hindi |11 April 2020 5:01 PM IST
ममता ने पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया
कोलकाता, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को यहां कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है।
राज्य सचिवालय में यहां मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद लिया गया।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा। हम सभी सहमत हैं। इसलिए मैंने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया।
Created On :   11 April 2020 10:31 PM IST
Next Story