कई चिकित्सा संस्थान कोरोना वायरस की नई दवा रेमदेसिविर का परीक्षण कर रहे

- कई चिकित्सा संस्थान कोरोना वायरस की नई दवा रेमदेसिविर का परीक्षण कर रहे
बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में आयोग की प्रवक्ता सोंग शूली ने नए कोरोना वायरस निमोनिया की दवा के अनुसंधान का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि कई चिकित्सा संस्थान नई दवा रेमदेसिविर का नैदानिक परीक्षण कर रहे हैं।
उनके अनुसार वर्तमान में एक तरीका तो कालेट्रा व चीनी हर्बल दवा का एक साथ प्रयोग करना है। इससे जुड़े कुछ नैदानिक परीक्षणों में संबंधित डेटा इकट्ठा हो रहा है। इनके अलावा एक नई दवा रेमदेसिविर की कई चिकित्सा संस्थान नैदानिक परीक्षण कर रहे हैं ताकि इस की सुरक्षा व कारगरता का अनुसंधान किया जा सके।
सोंग शूली ने कहा कि महामारी के बढ़ने के साथ चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और चीनी पारंपरिक चिकित्सा व दवा ब्यूरो भी निरंतर रूप से महामारी की रोकथाम में प्राप्त अनुभव इकट्ठा करके उपचार योजना प्रकाशित करता रहा। अब तक इस योजना का चौथा संस्करण जारी हुआ है जिसमें आम रोगी के उपचार और गंभीर रोगी के उपचार के प्रति प्रयोग की गई दवाओं का ठोस परिचय दिया गया। सभी लोग स्वास्थ्य आयोग की सरकारी वेबसाइट पर संबंधित सूचनाएं पढ़ सकते हैं।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   4 Feb 2020 10:32 PM IST