कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से बहरीन में मास्क की कमी

Mask shortage in Bahrain due to increase in corona virus cases
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से बहरीन में मास्क की कमी
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से बहरीन में मास्क की कमी
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से बहरीन में मास्क की कमी

तिरुवनंतपुरम, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बहरीन में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की खबरों के सामने आने के साथ वहां मास्क की कमी हो गई है।

बहरीन में अच्छी तादाद में भारतीय हैं, जिसमें केरल की आबादी ज्यादा है। वहां मास्क के कमी की खबर आने के बाद यहां रहने वाले उनके संबंधियों व मित्रों में चिंता बढ़ गई है।

बहरीन सरकार ने दो हफ्ते के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया है।

इस बीच केरल के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें मास्क की आपूर्ति कर खुशी होगी, लेकिन राज्य सरकार सीधे तौर पर ऐसा करने असमर्थ है। अधिकारियों ने कहा कि बहरीन में भारतीय दूतावास को भारत सरकार को सूचित करना चाहिए और मदद मांगनी चाहिए।

Created On :   26 Feb 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story