चीन महामारी के खिलाफ लड़ने का मॉडल : पाकिस्तान रेड क्रिसेंट सोसाइटी
बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के महासचिव खालिद बिन मजीद ने कहा कि चीन महामारी के खिलाफ लड़ने का एक मॉडल है जबकि दूसरे कुछ देशों का आरोप बिल्कुल निराधार है।
उन्होंने कहा कि चीनी दूतावास ने महामारी की रोकथाम के लिए हमें संपूर्ण सहायता दी है। हमें चीन की तरफ से एन95 मास्क, सुरक्षा कपड़े और टेस्ट बॉक्स प्राप्त हुए। राजदूत याओ चिंग ने खुद पाकिस्तान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के कार्यालय का दौरा किया। चीनी चिकित्सा दल ने हमारे अस्पताल में जाकर हमें महामारी की रोकथाम के अनुभवों से अवगत कराया। चीन ने खुद बहुत कम समय में महामारी को नियंत्रित किया और इसके तुरंत बाद सारी दुनिया की मदद करना शुरू किया।
मजीद ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों के कुछ व्यक्तियों ने यह संदेह जताया कि नया कोरोनावायरस कोई कृत्रिम वायरस है, जो बिल्कुल निराधार है। हमें कृत्रिम वायरस का अनुभव कभी नहीं हुआ। हमें जो करना चाहिये वह है कि पूरी शक्ति से रोगियों का इलाज। आशा है कि हम भविष्य में चीन के साथ महामारी की रोकथाम में अधिक सहयोग करेंगे।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   26 April 2020 11:30 PM IST