ट्रकॉलर के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता

More than 200 million users of trucklers
ट्रकॉलर के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता
ट्रकॉलर के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता
हाईलाइट
  • ट्रकॉलर के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता

बेंगलुरू, 4 फरवरी (आईएएनएस)। स्वीडन के कॉलर आईडेंटिफिकेशन एप ट्रकॉलर ने मंगलवार को कहा कि कंपनी ने बीते चार महीने में फायदा हासिल किया है और दुनिया भर में इसके मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमएयू) की संख्या 20 करोड़ को पार कर चुकी है।

ट्रकॉलर के अभी भारत में 15 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। ट्रकॉलर ने कहा कि भारत में विज्ञापन बिक्री और प्रीमियम सदस्यता से इसके राजस्व में वृद्धि हुई है।

ट्रकॉलर के प्रबंध निदेशक संदीप पाटील ने एक बयान में कहा, हम बीते कई महीनों से लाभ की स्थिति से रोमांचित हैं, साथ ही हमारा राजस्व सलाना तौर पर 70 फीसदी बढ़ा है।

पाटील ने कहा, हम विज्ञापन, सदस्यता, क्रेडिट और वित्तीय सेवाओं में निवेश के माध्यम से राजस्व में वृद्धि करना जारी रखेंगे।

Created On :   4 Feb 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story