कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वालों पर नड्डा ने साधा निशाना

Nadda targets those who undermine the fight against Corona
कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वालों पर नड्डा ने साधा निशाना
कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वालों पर नड्डा ने साधा निशाना

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं। नड्डा का कहना है कि कुछ लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बेहद हल्के में ले रहे हैं। वे लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। जाहिर तौर पर वे हमारी लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं।

राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्षों, संगठन महामंत्री, विधायकों और सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए नड्डा ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हम सबको मिलकर लड़ना है। लिहाजा हमें और मजबूती से लड़ने की जरूरत है।

इस मौके पर नड्डा ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महाभोज कार्यक्रम की भी समीक्षा की। नड्डा ने सभी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम में कोई कोताही न बरती जाए।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लोगों को आश्वासन दिया कि कहीं भी खाने-पीने और सब्जियों की न तो कमी है और न होने दी जायेगी। उन्होंने ने लोगों से अपील की कि दिल खोलकर पीएम केयर्स फंड में दान करें। नड्डा ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 सुपर पावर टीम का गठन किया है जो कोरोना वायरस की रोकथाम पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम इस पर काबू पा लेंगे। नड्डा ने पीएम मोदी का भी धन्यवाद दिया कि इस संकट के समय में समाज कल्याण के लिए काम कर रहे लोगों का वो लगातार हौसला बढ़ा रहे हैं।

Created On :   1 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story