नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ट्रांसन होल्डिंग्स के ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने मंगलवार को कहा कि इसने देशभर में 60 हजार से अधिक लोगों के बीच राशन किट वितरित करने के लिए गैर-लाभकारी संगठन जोमेटो फीडिंग इंडिया और 100 से अधिक चैनल पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने कहा कि शुरुआत के लिए टेक्नो अपने चैनल पार्टनर्स के साथ इस प्रयास के लिए 60 लाख रुपये देगी।
कंपनी ने कहा कि योजना के अनुसार, सभी पक्षों ने फंड जुटाने के लिए योगदान दिया है, जिसका उपयोग आपूर्ति के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों के पर्याप्त स्टॉक के लिए किया जा सकता है।
टेक्नो ने कहा कि जोमेटो फीडिंग इंडिया के साथ इसकी साझेदारी 20 हजार लोगों को मदद प्रदान करने में सहायता देगी, जबकि चैनल पार्टनर्स के साथ इसके करार से 40 हजार से अधिक लोगों को भोजन खिलाने में मदद मिलेगी।
ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने एक बयान में कहा, इस अभूतपूर्व कठिन समय में हमारे प्रधानमंत्री, उनकी नेतृत्व टीम, हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हमारी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, सोशल डिस्टेंसिंग सभी के लिए कठोर रही है, और विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके पास बुनियादी और आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन का भी अभाव है।
तलपत्रा ने कहा, हम (टेक्नो) से जितना बन पा रहा है, हम सब कुछ कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब की थाली में भोजन पहुंच जाए।
Created On :   14 April 2020 5:00 PM IST