न्यूजीलैंड : प्रबंधित एकांतवास में कोविड-19 के 9 नए मामले

New Zealand: 9 new cases of Kovid-19 in managed confinement
न्यूजीलैंड : प्रबंधित एकांतवास में कोविड-19 के 9 नए मामले
न्यूजीलैंड : प्रबंधित एकांतवास में कोविड-19 के 9 नए मामले
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड : प्रबंधित एकांतवास में कोविड-19 के 9 नए मामले

वेलिंगटन, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में शनिवार को प्रबंधित एकांतवास में रह रहे नौ लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने कहा कि नागरिकों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि इनमें संक्रमण का एक पुराना मामला और आठ सक्रिय मामले हैं।

ये सारे मरीज ऑकलैंड क्वारंटाइन फैसिलिटी में भेज दिए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इन मामलों का सामने आना हमें इस बात की याद दिलाता है कि आइसोलेशन और टेस्टिंग प्रोग्राम की अहमियत कितनी ज्यादा है।

मंत्रालय ने आगे कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय न्यूजीलैंड को सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर से प्रतिबंधित अलगाव व क्वारंटाइन फैसिलिटी में काम कर रहे कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा करता है।

न्यूजीलैंड में अब तक कोरोनावायरस के 2,078 मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   5 Dec 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story