चीन के 26 प्रांतों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया

- चीन के 26 प्रांतों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया
बीजिंग, 26 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के कुल 26 प्रांतों में मंगलवार को कहीं से भी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में मंगलवार को कुल 406 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे। इनमें से सबसे अधिक हुबेई प्रांत में 401, शेडोंग में एक, शंघाई और हेबेई में भी एक-एक और सिचुआन में दो मामले सामने आए थे। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुई है।
हुबेई प्रांत, जहां वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है, को छोड़ दें तो मंगलवार को चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले हैं। यह संख्या पिछले दिनों के मुकाबले कम है। इससे पहले सोमवार को यह संख्या नौ थी, जबकि रविवार को 11 मामले सामने आए थे।
Created On :   26 Feb 2020 7:00 PM IST