उप्र में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 1873 हुई

Number of Korana patients increased in Uttar Pradesh to 1873
उप्र में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 1873 हुई
उप्र में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 1873 हुई

लखनऊ, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को इस संक्रमण से 58 जिले प्रभावित हो गए हैं। सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 1873 हो गई है। रविवार को 80 नए मरीज मिले। प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 327 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 372, लखनऊ में 194, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 117, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 170, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 25, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3 और रायबरेली में 43 लोग संक्रमित हैं।

इसी तरह औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 10, बदायूं में 14, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 13, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 13, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1 और जलौन में भी 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 327 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के 58 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं, वर्तमान में केवल 48 जिलों में ही कोविड के केस एक्टिव हैं। 17 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला, जबकि 10 जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 3415 सैंपल भेजे थे। कुल 3876 सैंपलों का टेस्ट हुआ है। 318 पूल सैंपलों के माध्यम से 1590 सैंपलों की टेस्टिंग प्रदेश के 9 प्रयोगशालाओं में हुई है। अभी तक 56 हजार से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग की गई है।

प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 79़ 15 प्रतिशत पुरुष और 20.85 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 7. 62 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल क्वारंटीन में 11715 और आइसोलेशन में 1601 लोगों को रखा गया है।

Created On :   26 April 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story