ओडिशा सरकार भुवनेश्वर में 5000 कोविड टेस्ट करेगी

Odisha government will conduct 5000 covid test in Bhubaneswar
ओडिशा सरकार भुवनेश्वर में 5000 कोविड टेस्ट करेगी
ओडिशा सरकार भुवनेश्वर में 5000 कोविड टेस्ट करेगी

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने कोविड-19 का हॉटस्पॉट बन चुके भुवनेश्वर अगले सात दिनों में लगभग 5000 नमूनों की जांच करने का शुक्रवार को निर्णय लिया।

राज्य के कुल 60 कोरोना मामलों में से 46 मामले अकेले भुवनेश्वर से हैं।

मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा, ओडिशा सरकार ने अगले सात दिनों में भुवनेश्वर में 5000 जांच करने का निर्णय लिया है। राज्य में अबतक 60 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, और पिछले दो दिनों के दौरान कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक 19 लोग ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा, हमने भुवनेश्वर को तीन जोन में बांटा है। राजधानी शहर में सरकार के इस अभियान की देखरेख के लिए विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि सांस की पुरानी बीमारी वाले गंभीर मरीज और कोविड-19 हॉटस्पॉट्स में तैनात चिकित्साकर्मी शीर्ष प्राथमिकता में हैं।

त्रिपाठी ने कहा कि पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और कोविड-19 कर्मी उसके बाद की प्राथमिकता में हैं।

तीसरी प्राथमिकता में को-मोरबिड कंडीशन वाले वरिष्ठ नागरिक हैं, और कुछ नमूने शहर से रैंडम आधार पर लिए जाएंगे।

Created On :   17 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story