ओडिशा सरकार पत्रकार की मौत पर परिवार को देगी 15 लाख रुपये
By - Bhaskar Hindi |27 April 2020 6:00 PM IST
ओडिशा सरकार पत्रकार की मौत पर परिवार को देगी 15 लाख रुपये
भुवनेश्वर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को घोषणा की कि किसी पत्रकार की अगर काम के दौरान कोरोना से मौत हो जाती है तो उसके परिजन को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
सीएमओ के एक बयान में कहा गया, पत्रकार घातक कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता पैदा करके ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यदि किसी पत्रकार की मौत हो जाती है, तो राज्य सरकार परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान मरने वाले चिकित्सा/स्वास्थ्य अधिकारियों और समर्थन सेवाओं के सदस्यों के परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। राज्य उन्हें शहीद दर्जा दिया जाएगा।
Created On :   27 April 2020 11:30 PM IST
Next Story