उप्र के अस्पतालों में बिजली नहीं कटने दें अधिकारी : ऊर्जा मंत्री

Officials should not allow electricity to be cut in UP hospitals: Energy Minister
उप्र के अस्पतालों में बिजली नहीं कटने दें अधिकारी : ऊर्जा मंत्री
उप्र के अस्पतालों में बिजली नहीं कटने दें अधिकारी : ऊर्जा मंत्री

लखनऊ, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में किसी भी स्थिति में बिजली न कट पाए, यह ध्यान रखें।

श्रीकांत शर्मा विद्युत विभाग के सभी जनपदों के अधीक्षण अभियंताओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में नामित किए गए कोविड-19 अस्पतालों, क्वारंटाइन व आइसोलेशन सेंटरों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित रहे। इन स्थानों पर यदि आवश्यक सुधार कार्य कराना हो तो तत्काल स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेकर उसे अविलंब कराया जाए।

मंत्री ने सभी 70 हजार स्थायी-संविदा कर्मिकों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि तीन दिन में सभी संविदा और स्थायी कर्मिकों के स्मार्टफोन में यह ऐप होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थायी तौर पर भी कोविड-19 हॉस्पिटल भी बनाए जा रहे हैं। यहां भी विद्युत विभाग से संबंधित जरूरी काम अविलंब होने चाहिए।

उन्होंने कर्मिकों के स्वास्थ्य का ध्यान प्राथमिकता पर लिए जाने की बात कही और निर्देशित किया कि सभी बिजलीघरों में थर्मल स्कैनिंग की सुविधा के साथ मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। लॉकडाउन बढ़ने पर पूर्व में इसके लिए डिवीजन स्तर पर संसाधन जुटाने के लिए तय की गई 50 हजार रुपये की सीमा को 20 हजार रुपये और बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दी गई है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में बिजली का उपभोग व लोड बढ़ेगा। इसलिए ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए। जिन जिलों में सौभाग्य का काम अधूरा है उसे स्थानीय मजदूरों को लगाकर पूरा कराया जाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मेडिकल प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए। सोशल मीडिया पर सक्रियता बनाएं रखें, जिससे वहां आ रहीं शिकायतों का समाधान किया जा सके।

मंत्री ने कहा कि सभी अधीक्षण अभियंता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी जनपद में कहीं संविदा कर्मचारियों का वेतन न रुके। वेतन समय से जारी हो, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

Created On :   16 April 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story