ओप्पो ने 65 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया

Oppo launches Oppo Ace 2 smartphone with 65 watt fast charging
ओप्पो ने 65 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया
ओप्पो ने 65 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ ओप्पो ऐस 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया

बीजिंग, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ओप्पो ने मंगलवार को चीन में एक नया स्मार्टफोन ओप्पो ऐस 2 लॉन्च किया, जिसमें 65 वॉट वायर्ड सुपर वोक फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा है। इसके साथ ही कंपनी ने 40 वॉट एयर वोक वायरलेस फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ भी फोन को लॉन्च किया है।

स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 43,200 रुपये) है। यह कीमत आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं आठ जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 4,399 युआन (करीब 47,500 रुपये) है।

वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 4,599 युआन (करीब 49,700 रुपये) है। ओप्पो का यह फोन अरॉर सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटसी पर्पल रंगों के विकल्पों के साथ लॉन्च हुआ है। चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी।

ओप्पो में ग्लोबल मार्केटिंग के अध्यक्ष ब्रायन शेन ने इस स्मार्टफोन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गेमिंग की ²ष्टि से भी कहीं अधिक उच्च प्रदर्शन करने वाला डिवाइस है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की पूरी तरह से एचडी प्लस ओएलईडी स्क्रीन दी गई है, जिसे गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन मिला हुआ है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हाट्र्ज है।

इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है।

इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चाजिर्ंग ऑफर करती है।

इसके रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल मुख्य सेंसर, आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Created On :   14 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story