मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने की तैयारी में पाकिस्तान

- मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने की तैयारी में पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 7 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोविड-19 के नए मामलों में हालिया वृद्धि के बीच देश ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। यह जानकारी मीडिया से शनिवार को मिली।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह नियम शुक्रवार को नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) द्वारा जारी किए गए नवीनतम दिशानिदेशरें का एक हिस्सा है। इसमें इनडोर विवाह पर प्रतिबंध भी शामिल है और सार्वजनिक और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अनुमति दी गई है।
वहीं मास्क पहनना और घर से काम करना नीतियों को शनिवार से पूरे देश में अनिवार्य कर दिया गया है और 20 नवंबर से इनडोर विवाह पर प्रतिबंध लागू कर दिया जाएगा।
एनसीओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डॉन न्जूय को बताया कि, हालांकि कोविड-19 पॉजिटिविटी के कारण देश के 16 प्रमुख शहर अत्यधिक संवेदनशील हैं, इसलिए नॉन फार्मेसियूटिकल (एनपीआई) या नए दिशानिर्देश जनवरी, 2021 तक लागू रहेंगे।
इन संवेदनशील शहरों में कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुल्तान, हैदराबाद, गिलगित, मुजफ्फराबाद, मीरपुर, पेशावर, क्वेटा, गुजरांवाला, गुजरात, फैसलाबाद, बहलापुर और एबटाबाद हैं।
पाकिस्तान में अब तक कुल 341,753 कोरोनावायरस मामले और 6,943 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 317,898 हो गई है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   7 Nov 2020 4:31 PM IST