पासवान शनिवार को जारी करेंगे 20 राज्यों के पेयजल नमूने की रिपोर्ट

Paswan will release report of drinking water sample of 20 states on Saturday
पासवान शनिवार को जारी करेंगे 20 राज्यों के पेयजल नमूने की रिपोर्ट
पासवान शनिवार को जारी करेंगे 20 राज्यों के पेयजल नमूने की रिपोर्ट

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान दिल्ली समेत देशभर में 20 राज्यों से लिए गए पीने के पानी के नमूने की बहुप्रतीक्षित जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी करेंगे।

यह जानकारी शुक्रवार को मंत्रालय की ओर से दी गई। भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) ने दिल्ली समेत देश के 20 राज्यों के विभिन्न शहरों में नल के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल के नमूने की गुणवत्ता की जांच के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले महीने पीने के पानी के नमूने बीएसआई की आरंभिक जांच में विफल पाए जाने के बाद पासवान ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक देश में हर घर में नल लगाने और स्वच्छ व शुद्ध पानी मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा, इसी के मद्देजनर देश के सभी राज्यों की राजधानी समेत 100 स्मार्ट सिटी की योजना के अंतर्गत आने वाले शहरों में पीने के पानी की शुद्धता की जांच की जा रही है।

दिल्ली में 11 जगहों से लिए गए पानी के नमूने की जांच बीएसआई के लैब में किए जाने पर आरंभिक जांच में कुछ जगहों का पानी 42 मानकों में से 12, 13 व 14 मानकों पर विफल पाए गए थे।

उस समय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानी के इन नमूने की अंतिम जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर आएगी।

Created On :   15 Nov 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story