धोखाधड़ी रोकने टिंडर पर अब होगा फोटो सत्यापन

Photo verification will now be done on Tinder to prevent fraud
धोखाधड़ी रोकने टिंडर पर अब होगा फोटो सत्यापन
धोखाधड़ी रोकने टिंडर पर अब होगा फोटो सत्यापन
हाईलाइट
  • धोखाधड़ी रोकने टिंडर पर अब होगा फोटो सत्यापन

सैन फ्रांसिस्को, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर डेटिंग एप टिंडर पर सदस्यों को फोटो सत्यापन सेवा उपलब्ध कराए जाने पर काम जारी है, जिसके लिए कहा गया है कि यह सदस्यों को उनके मैच की वास्तविकता के बारे में पता लगाने में मदद करेगा।

टिंडर के सीईओ एली सीडमैन ने एक बयान में कहा, हर रोज हमारे लाखों सदस्य नए लोगों से हमारा उनका परिचय कराने की बात पर भरोसा करते हैं और हम सर्वश्रेष्ठ तकनीक द्वारा संचालित सुरक्षा के नए मानकों का निर्माण करने के लिए समर्पित हैं, जो आज के डेटर्स की आवश्यकताओं के अनुरूप हो।

इस फीचर में सदस्यों को वास्तविक सेल्फियों की एक श्रंखला के माध्यम से स्व-प्रमाणित करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें एआई तकनीक की मदद से मौजूद प्रोफाइल फोटो से मिलाया जाएगा।

सत्यापित प्रोफाइलों में एक ब्लू चेकमार्क दिखेगा, ताकि सदस्य उनकी प्रामाणिकता पर भरोसा कर सकें।

टिंडर के इस फीचर पर अभी काम चल रहा है और साल 2020 में इसे व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही टिंडर ने अमेरिका में रहने वाले अपने यूजर्स को मुफ्त में यह एप उपलब्ध कराने के लिए सेफ्टी एप नूनलाइट के साथ साझेदारी करने का ऐलान भी किया है।

Created On :   24 Jan 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story