रियलमी ने 8,999 रुपये कीमत के 4 कैमरों वाला 5आई फोन

Reality 5i phone with 4 cameras priced at Rs 8,999
रियलमी ने 8,999 रुपये कीमत के 4 कैमरों वाला 5आई फोन
रियलमी ने 8,999 रुपये कीमत के 4 कैमरों वाला 5आई फोन
हाईलाइट
  • रियलमी ने 8
  • 999 रुपये कीमत के 4 कैमरों वाला 5आई फोन

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना के हैंडसेट मेकर रियलमी ने गुरुवार को भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ अपने 5आई स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डिवाइस में क्वाड-कैमरा रियर सेटअप दिया गया है।

स्मार्टफोन सनराइज डिजाइन के साथ आता है, जो फॉरेस्ट ग्रीन और अक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है। रियलमी 5आई 4जीबी प्लस 64जीबी कॉन्फिगरेशन वेरिएंट और 5 हजार एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से इसे 15 जनवरी से खरीदा जा सकता है।

रियलमी इंडिया के सीईओ महादेव सेठी ने एक बयान में कहा, हम खुश हैं, क्योंकि 55 लाख ग्राहक ने हमारे रियलमी 5 सीरीज का आनंद लिया है और इसका नवीनतम एडिशन क्वाड कैमरा वाला रियलमी 5आई भी बेहतर प्रदर्शन करेगा।

उन्होंने आगे कहा, हमारे ग्रहकों को ट्यूनिंग डिजाइन, बिगर व्यू और अधिक स्टोरेज मिलेगा। हमने रियलमी 5 सीरीज में बेस्ट-इन-क्लास प्रोसेसर, डिजाइन और कैमरा दिया है, ताकि इससे ग्राहकों को कमाल का अनुभव मिल सके।

Created On :   9 Jan 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story