रियलमी नाजरे-10 सीरीज 21 अप्रैल को होगी लॉन्च

Reality Nazre-10 series will be launched on April 21
रियलमी नाजरे-10 सीरीज 21 अप्रैल को होगी लॉन्च
रियलमी नाजरे-10 सीरीज 21 अप्रैल को होगी लॉन्च

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत में 21 अप्रैल को अपनी नाजरे स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी।

कंपनी एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी करेगी, जिसे रियलमी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्ट्रीम किया जाएगा। यानी यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा और यूजर्स रियलमी इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर नाजरे सीरीज के लॉन्च की नई तारीख की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, आखिरकार वह खबर आ गई है, जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे! रियलमी नाजरे वापस हाजिर है। फील द पावर के लिए तैयार हो जाएं। 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग लाइव देखें।

रियलमी की नाजरे सीरीज पहले मार्च में लॉन्च होने वाली थी, मगर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्चिंग कार्यक्रम को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे। इसमें नाजरे-10 और नाजरे-10ए शामिल है। यह स्मार्टफोन क्रमश: मध्यम रेंज और बजट मूल्य के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

इन स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो रियमी नाजरे-10 के पीछे एक क्वाड-कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जबकि नाजरे-10ए में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा।

स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध होगा।

Created On :   17 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story