दूसरी तिमाही में भारत आएगा रियलमी स्मार्ट टीवी

- दूसरी तिमाही में भारत आएगा रियलमी स्मार्ट टीवी
बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना की स्माटफोन मेकर कंपनी रियलमी इस वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में अपने स्र्माट टीवी को भारत में लॉन्च करेगी।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठी ने कहा, उम्मीद की जा रही थी कि स्पेन के बार्सिलोना में 24 फरवरी को रियलमी स्मार्ट टीवी का अनावरण करेगी। लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के रद्द होन के बाद अब हमारे पास वैश्विक लॉन्च की तारीख नहीं है।
हालांकि, यूट्यूब के लिए दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि भारत में 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी अपना टीवी लेकर आएगी।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, शेठ ने यह भी खुलासा किया कि संभवत: 24 फरवरी को आधिकारिक रूप से आने वाला कंपनी का पहला फिटनेस बैंड हार्ट रेट मॉनिटर, ओएलईडी स्क्रीन और बिल्ट-इन यूएसबी कनेक्टर के साथ आएगा। यह येलो एंड ब्लैक सहित तीन कलर में आएगा।
लॉन्च के बाद से रियलमी टीवी को देश में पहले से मौजूद शाओमी व वनप्लस सहित अन्य टीवी मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी।
Created On :   23 Feb 2020 9:00 PM IST