रियलमी भारत में स्नैपड्रैगन की 720जी चिप के साथ फोन लॉन्च करेगी

- रियलमी भारत में स्नैपड्रैगन की 720जी चिप के साथ फोन लॉन्च करेगी
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी के सीईओ माधव शेठ ने मंगलवार को भारत में नए स्नैपड्रैगन 720जी एसओजी (सिस्टम-ऑन-चिप) के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की।
क्वालकॉम शिखर सम्मेलन में शेठ ने कहा कि कंपनी नेक्स्ट जेन चिप के साथ देश में पहला स्मार्टफोन ब्रांड में होगी ।
कार्यक्रम के बाद शेठ ने ट्वीट किया, यह बड़ा खुलासा करने का वक्त है। रियलमी स्नैपड्रैगन 720जी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
नया एसओसी मॉडल का मकसद तेजी 4जी कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसके साथ वाई-फाई6 और ब्लूट्रूथ 5.1 को सपोर्ट करना है।
नए चिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग फीचर्स और इसके स्मूथ एचडीआर गेमप्ले देने की सुविधा शामिल है। इसमें डायनैमिक कलर रेंज और क्वालकॉम एप्टएक्स एडाप्टिव के साथ बेहतरीन क्वॉलिटी साउंट की सुविधा है।
चिप, 4के वीडियो रिकॉडिंग व 192-मेगापिक्सेल की स्टील चित्र लेने में सक्षम है।
Created On :   21 Jan 2020 7:00 PM IST