रोल्स-रॉयस का आईआईटी मद्रास के साथ अनुबंध, साथ करेंगे शोध

- रोल्स-रॉयस का आईआईटी मद्रास के साथ अनुबंध
- साथ करेंगे शोध
चेन्नई, 9 मार्च (आईएएनएस)। वैश्विक औद्योगिक प्रौद्योगिकी कंपनी रोल्स-रॉयस ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने यह भी कहा कि अनुबंध के अनुसार, वह अपने कुछ इंजीनियरों को उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी मद्रास भी भेजेगी।
इस समझौते के तहत, रोल्स-रॉयस और आईआईटी-एम कंपनी के भविष्य की तकनीक और प्रोग्राम संबंधी जरूरतों के क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान को आगे बढ़ाने का लक्ष्य भी रखेंगे।
रोल्स रॉयस, आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी में अपने इंजीनियर्स के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी जैसी उच्च शिक्षा भी प्रायोजित करेगी।
इसके लिए कंपनी के कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया को पास करना जरूरी होगा, साथ ही उनके शोध के विषय का भी रोल्स रॉयस की शोध रणनीति से मेल खाना चाहिए।
यह प्रोग्राम कंपनी के स्थायी कर्मचारियों के लिए है, जो बेंगलुरू स्थित रोल्स-रॉयस सेंटर में काम करते हैं और कंपनी के साथ 36 महीने की सेवाएं पूरी कर चुके हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह पहल कंपनी की इंजीनियरिंग प्रतिभा के विकास और करियर की प्रगति को बढ़ावा देने का प्रयास है।
Created On :   9 March 2020 5:30 PM IST