सैमसंग इंडिया ने कोविड-19 के लिए 20 करोड़ रुपये सहयोग की घोषणा की

Samsung India Announces Rs 20 Crore Support for Kovid-19
सैमसंग इंडिया ने कोविड-19 के लिए 20 करोड़ रुपये सहयोग की घोषणा की
सैमसंग इंडिया ने कोविड-19 के लिए 20 करोड़ रुपये सहयोग की घोषणा की

गुरुग्राम, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। सैमसंग इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिए 20 करोड़ रुपये के सहयोग की मंगलवार को घोषणा की।

भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है।

दक्षिण कोरिया की यह प्रमुख कंपनी प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 15 करोड़ रुपये देगी और पांच करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु को देगी।

इसके अतिरिक्त सैमसंग के कर्मचारी पूरे भारत में अपने स्तर पर भी मदद कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में आगामी सप्ताहों में कुल धनराशि डाल दी जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान सैमसंग इंडिया ने विभिन्न सरकारों, स्थानीय प्रशासन, और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ने की एक व्यापक और अर्थपूर्ण रणनीति बनाने के प्रयास किए हैं।

कंपनी नोएडा में स्थानीय प्रशासन और समुदाय को मदद कर रही है, जहां इसने इस महामारी के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण अस्पतालों को मुहैया कराए हैं।

सैमसंग ने अबतक अस्पतालों को हजारों मास्क और पीपीई किट्स मुहैया कराए हैं।

Created On :   14 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story