सैमसंग ने 16 हजार रुपये में गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया

Samsung launches Galaxy M-31 for 16 thousand rupees
सैमसंग ने 16 हजार रुपये में गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया
सैमसंग ने 16 हजार रुपये में गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया
हाईलाइट
  • सैमसंग ने 16 हजार रुपये में गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया

गुरुग्राम, 25 फरवरी (आईएएनएस)। सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम-31 लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

गैलेक्सी एम-31 लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज का सबसे नया स्मार्टफोन है। कंपनी ने 2019 से लेकर अभी तक एम सीरीज के तहत छह मॉडल गैलेक्सी एम-10, एम-20, एम-30, एम-40, एम-10एस और एम-30एस लॉन्च किए हैं।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने एक बयान में कहा, अब हम अपने युवा उपभोक्ताओं की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी एम-31 लेकर आए हैं।

यह स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में मिलेगा। यह छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले मोबाइल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। वहीं छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मोबाइल 16,999 रुपये में मिलेगा।

यह स्मार्टफोन पांच मार्च की दोपहर 12 बजे से चुनिंदा रिटेल स्टोर के साथ ही अमेजन डॉट इन और सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे।

यह स्मार्टफोन 6.4 इंच के सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले से लैस है और इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल मुख्य लेंस, आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, पांच मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और पांच मेगापिक्सल डेफ्थ लेंस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

यह डिवाइस 2.3 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ एक्सिनोस 9611 के साथ संचालित है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के नए वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉएड-10 पर चलेगा।

इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जोकि टाइप-सी के 15 वॉट फास्ट चार्जर के साथ मिलेगा।

Created On :   25 Feb 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story