दिल्ली व गुरुग्राम के घरों में 48 घंटों में जरूरी सामान पहुंचाएगा शॉपक्लूज
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉपक्लूज ने मंगलवार को दिल्ली और गुरुग्राम में अपने ग्राहकों के लिए आवश्यक वस्तुओं की त्वरित दो-दिवसीय डिलीवरी की घोषणा की।
आवश्यक वस्तुओं में व्यक्तिगत स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित वस्तुएं, किराने का सामान, ओवर-द-काउंटर दवाएं और चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं।
शॉपक्लूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी ने कहा, इस मौजूदा स्थिति में यह महत्वपूर्ण है कि हमारे ग्राहकों के पास उन उत्पादों की त्वरित पहुंच हो, जो दैनिक जीवन के लिए आवश्यक हैं, ताकि इन्हें खरीदने के लिए उनके घरों से बाहर निकले बिना ही उन्हें घर पर जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके।
कंपनी ने संपर्क रहित वितरण की शुरुआत की है, जिससे ग्राहकों को अपनी खरीदारी के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
मानव संपर्क से बचने के लिए सभी शॉपक्लूज पैकेज दरवाजे पर ही छोड़ दिए जाएंगे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने कहा कि वह शीघ्र ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी इस सेवा का विस्तार करेंगे।
Created On :   7 April 2020 6:30 PM IST