स्मृति ईरानी ने कोविड-19 सपोर्ट फंड के लिए एफडीसीआई की सराहना की
नई दिल्ली, आठ अप्रैल (आईएएनएस)। कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भारतीय फैशन बिरादरी के सभी फैशन डिजाइनरों, हितधारकों और समर्थकों को एक वीडियो संदेश भेजा है।
वीडियो में, मंत्री ने फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया की पहल की सराहना की है जिसे कोविड-19 सपोर्ट फंड (सीएससएफ बाय एफडीसीआई) कहा गया है।
वीडियो में ईरानी को कह रही हैं, भारतीय फैशन बिरादरी भारतीय कपड़ा उद्योग का गौरव है। आज जो लोग सपने बुनते हैं आज वे एक साथ समर्थन के लिए बुनाई कर रहे हैं। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया को मेरा आभार, जो कि सुनील सेठी के नेतृत्व में कोविड -19 फंड के साथ मदद के लिए आगे आया। मुझे उम्मीद है कि यह फंड, जो डिजाइनरों, डिजाइन हाउसों और इनसे संबद्ध अन्य संगठनों की सहायता से आएगा, इस चुनौतीपूर्ण समय में मददगार साबित होगा।
उन्होंने कहा, मेरा विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर इन सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। कपड़ा मंत्री के रूप में, मैं केवल यह कह सकती हूं कि आप हमें अपनी चुनौतियों के समय में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े पाएंगे। धन्यवाद।
Created On :   8 April 2020 7:01 PM IST