तमिलनाडु : स्कूल, कॉलेज 16 नवंबर को खुलेंगे

Tamil Nadu: Schools, colleges to open on 16 November
तमिलनाडु : स्कूल, कॉलेज 16 नवंबर को खुलेंगे
तमिलनाडु : स्कूल, कॉलेज 16 नवंबर को खुलेंगे
हाईलाइट
  • तमिलनाडु : स्कूल
  • कॉलेज 16 नवंबर को खुलेंगे

चेन्नई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि शैक्षणिक और रिसर्च संस्थानों और होस्टलों को 16 नवंबर से खोलने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कई अन्य ढील की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है।

यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, केवल कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने की इजाजत दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनगरीय ट्रेन सेवा को केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार संचालन की इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मूवी थियेटर को 10 नवंबर से खोला जाएगा, लेकिन केवल 50 प्रतिशत सीट क्षमता की ही इजाजत दी जाएगी।

वहीं धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों की 16 नवंबर से इजाजत होगी, लेकिन केवल 100 लोग ही इसमें शामिल हो सकेंगे।

पलनीस्वामी ने कहा कि स्वीमिंग पूल, बीच, पर्यटन स्थल और अंतर्राष्ट्रीय विमान के संबंध में लॉकडाउन अभी भी लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ढील केवल नन-कंटेनमेंट जोन में लागू होगी।

आरएचए/एसजीके

Created On :   31 Oct 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story