थाईलैंड, मलेशिया ने कोरोना के भय से क्रूज शिप का प्रवेश रोका

Thailand, Malaysia prevent entry of cruise ship due to Coronas fear
थाईलैंड, मलेशिया ने कोरोना के भय से क्रूज शिप का प्रवेश रोका
थाईलैंड, मलेशिया ने कोरोना के भय से क्रूज शिप का प्रवेश रोका
हाईलाइट
  • थाईलैंड
  • मलेशिया ने कोरोना के भय से क्रूज शिप का प्रवेश रोका

बैंकाक , 8 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड और मलेशिया ने एक क्रूज को नोवेल कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए अपने बंदरगाह आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्रूज पर 2,000 लोग सवार हैं। एक अधिकारी ने रविवार को बताया।

द बैंकॉक पोस्ट ने कोस्टा क्रूज संचालक के हवाले से बताया कि कि शुक्रवार को पहली बार कोस्टा फॉर्चून को फुकेत के लोकप्रिय थाई हॉलिडे आइलैंड से दूर कर दिया गया, जिसमें संदिग्ध वायरस के मामले नहीं थे।

कोस्टा क्रूज ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि थाई अधिकारियों ने इटली में पिछले 14 दिनों में पारगमन करने वाले इटलीवासियों पर प्रतिबंध लगाया है।

मलेशिया के एक अधिकारी के अनुसार जहाज में 64 इटली के नागरिक मौजूद हैं।

मामला सामने तब आया जब मलेशियाई सरकार ने तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस से प्रभावित देश से आने वाले सभी क्रूज जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिया।

मलेशिया और थाईलैंड उन देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने क्रूज जहाजों को अपने बंदरगाहों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, इनमें ताइवान, हांगकांग और जापान शामिल हैं।

Created On :   8 March 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story