दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला चौथा डॉक्टर

The fourth doctor turned out to be coronavirus positive in Delhi
दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला चौथा डॉक्टर
दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला चौथा डॉक्टर

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के एक अस्पताल के एक डॉक्टर का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही दिल्ली में इस संक्रमण से प्रभावित डॉक्टरों की कुल संख्या चार हो गई है।

यह डॉक्टर सरदार पटेल अस्पताल के हैं और प्रशासन अब इनके संक्रमण के स्रोत का पता लगा रहा है। इससे पहले, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन के एक डॉक्टर भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद इस अस्पताल को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था। बाबरपुर और मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों का भी कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था।

अधिकारियों ने इनके रोगियों को घर पर क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा है।

दिल्ली में कोरोनवायरस मामलों की गिनती 120 तक पहुंच गई है, जिसमें 49 लोग ऐसे हैं जिन्होंने विदेश यात्रा की थी।

Created On :   1 April 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story