गोवा में एकमात्र कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

The only corona patient report negative in Goa
गोवा में एकमात्र कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव
गोवा में एकमात्र कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

पणजी, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा ग्रीन जोन घोषित होने से मात्र एक जांच दूर है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना शून्य क्षेत्र होने का दावा किया है, लेकिन विपक्ष ने राज्य को कोरोना मुक्त बताए जाने को अनुचित ठहराया।

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के अनुसार, दक्षिण गोवा में एक सरकारी क्वारंटाइन में रखे गए रोगी को शनिवार को जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 24 घंटों के भीतर उसका फिर से परीक्षण किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट से तय होगा कि राज्य को ग्रीन जोन में माना जाए या नहीं।

राणे ने कहा, अगर रिपोर्ट फिर से निगेटिव आती है, तब हम उसे छुट्टी देकर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखकर उसकी निगरानी करेंगे।

दक्षिण गोवा जिले को केंद्र सरकार द्वारा ग्रीन जोन घोषित किया गया है, जिसमें राज्य का एकमात्र कोरोनावायरस मरीज उत्तरी गोवा जिले से है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार, राज्य में 3 अप्रैल से अब तक एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं किया है।

Created On :   19 April 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story