यूएई ने गाजा को 10 लाख कोविड टीके दिये

UAE gives 1 million COVID vaccines to Gaza
यूएई ने गाजा को 10 लाख कोविड टीके दिये
स्पुतनिक वी वैक्सीन यूएई ने गाजा को 10 लाख कोविड टीके दिये
हाईलाइट
  • यूएई ने गाजा को 10 लाख कोविड टीके दिये

 डिजिटल डेस्क , गाजा । यूएई ने रफाह सीमा पार से गाजा पट्टी को 10 लाख स्पुतनिक वी वैक्सीन की खुराक दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी महमूद हम्माद ने बुधवार को दक्षिणी गाजा और मिस्र के बीच चौराहे पर संवाददाताओं से कहा, यह टीके की सबसे बड़ी खेप है, जो गाजा पट्टी को भेजी गई है। यह कोविड -19 की वर्तमान लहर से निपटने में मदद करेगी, पिछले कुछ दिनों में मामले काफी बढ़ गए हैं।सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया,

पिछले 24 घंटों में फिलिस्तीनी क्षेत्रों में 7,750 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। यहां मार्च 2020 में पहला मामला दर्ज किया गया था।बयान में कहा गया है कि बुधवार को वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी दोनों में कुल 905 रिकवरी दर्ज की गई और वेस्ट बैंक में दो संबंधित मौतें हुईं।मंत्रालय ने कहा कि अब तक लगभग 5 लाख कोविड मामले और 5,000 से अधिक मौतें फिलिस्तीनी क्षेत्रों में दर्ज की गई हैं।

आईएएनएस

Created On :   27 Jan 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story