यूसी ब्राउजर ने लॉन्च किया नया ऑनलाइन स्टोरेज फीचर

UC Browser launched new online storage feature
यूसी ब्राउजर ने लॉन्च किया नया ऑनलाइन स्टोरेज फीचर
यूसी ब्राउजर ने लॉन्च किया नया ऑनलाइन स्टोरेज फीचर
हाईलाइट
  • यूसी ब्राउजर ने लॉन्च किया नया ऑनलाइन स्टोरेज फीचर

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के हिस्से वाले यूसी ब्राउजर ने नया ऑनलाइन स्टोरेज फीचर लॉन्च किया है।

इन-ऐप क्लाउड स्टोरेज के रूप में यूसी ड्राइव अब डिवाइस के स्टोरेज या मेमोरी का उपयोग किए बिना मोबाइल डिवाइस पर ऑनलाइन डाउनलोड करने योग्य तस्वीर, सांग्स और वीडियो को सेव करने में सक्षम है।

यूसी ड्राइव ऑनलाइन डाउनलोड करने लायक तस्वीर, सांग्स और वीडियो को बचाने के लिए यूसी ब्राउजर के भीतर एकीकृत है। यह सभी यूसी यूजर्स के लिए 20 जीबी मुफ्त ऑनलाइन स्टोरेज के साथ आता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, चूंकि आधे से ज्यादा यूसी डाउंलोड्स भारत से होते हैं, इसलिए यूसी ड्राइव सबसे पहले भारतीय मार्केट में डाउनलोड किया गया है। डिजिटल की दुनिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है और हर कोई आजकल डिजिटल गतिविधियों के लिए मोबाइल डिवाइस की ओर शिफ्ट हो रहा है, इस परिस्थिति में मोबाइल यूजर्स के लिए यह जरूरी है कि ऑनलाइन स्टोरेज का विकल्प उनके पास उपलब्ध रहे।

चाइना की फर्म के अनुसार, भारत इसके सबसे बड़े बाजारों में से एक है और इसके वैश्विक डाउनलोड का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा यहीं से आता है।

Created On :   17 Jan 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story