उप्र : ठंड से कस्तूरबा विद्यालय की 10 छात्राएं बीमार
बांदा, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन ब्लॉक के लोहरा गांव में संचालित राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 10 छात्राएं ठंड की चपेट में आकर बीमार हो गई हैं।
राजकीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन अंजू वर्मा ने मंगलवार को बताया कि भीषण शीतलहर की चपेट में आकर पिछले तीन दिनों से 10 छात्राएं बीमार चल रही हैं, उन्हें उल्टी-दस्त की बीमारी है। आज चिकित्सकों के एक दल ने विद्यालय आकर बीमार छात्राओं का इलाज किया है।
उन्होंने बताया, शीतलहर की वजह से जिले के सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं, लेकिन सभी आठ कस्तूरबा विद्यालय खुले हैं। छात्राओं के बीमार होने की सूचना जिला समन्वयक अस्थाना को दिया तो उन्होंने कहा कि विद्यालय नहीं बंद होगा, जो छात्राएं बीमार होती जाएं, उन्हें छोड़ते जाओ।
उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक वे छात्राएं पढ़ती हैं, जिनके परिजन पढ़ाने में असमर्थ होते हैं और हर विद्याल में कम से कम एक सौ छात्राओं का दाखिला अनिवार्य है।
-- आईएएनएस
Created On :   24 Dec 2019 9:00 PM IST