साल के अंत तक अमेरिका के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी : ट्रंप

US to have Kovid-19 vaccine by end of year: Trump
साल के अंत तक अमेरिका के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी : ट्रंप
साल के अंत तक अमेरिका के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी : ट्रंप

वाशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरोसा जताया है कि इस साल के अंत तक देश के पास कोविड-19 वैक्सीन होगी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रविवार को फॉक्स न्यूज की मेजबानी में एक वर्चुअल टाउन हॉल में ट्रंप ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि साल के अंत तक हमारे पास वैक्सीन होगी।

अब तक अमेरिकी सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनवरी 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होनी की बात कही है।

ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है देश के पास जल्द ही वैक्सीन होगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते है कि अमेरिका किसी भी अन्य देश से पहले वैक्सीन को बना ले तो उन्होंने कहा, मुझे इसकी परवाह नहीं, मुझे बस वैक्सीन चाहिए जो काम करे। उन्होंने कहा कि अगर कोई और देश वैक्सीन बना लेता है तो वह उसकी सराहना करेंगे।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में सोमवार तक 67,682 मौतों के साथ कोविड-19 के 1,158,040 मामले सामने आ चुके थे।

Created On :   4 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story