भारत में 6,990 रुपये की कीमत वाला वीवो वाई 90 लॉन्च

By - Bhaskar Hindi |26 July 2019 3:31 PM IST
भारत में 6,990 रुपये की कीमत वाला वीवो वाई 90 लॉन्च
हाईलाइट
- भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6
- 990 रुपये है
- चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना वाई 90 बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया
भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है।
डिवाइस सभी पार्टनर स्टोर और मुख्य ई-कॉमर्स साइट पर 27 जुलाई से ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
वीवो इंडिया के डारेक्टर ब्रैंड स्ट्रैटिजी निपुन मार्या ने एक बयान में कहा, वाई 90 हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को बढ़ाता है, जो कम बजट में अधिक बैटरी और बड़े डिस्प्ले की तलाश में हैं।
स्मार्टफोन में 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है और 8 एमपी का बैक कैमरा है।
वाई 90 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
--आईएएनएस
Created On :   26 July 2019 9:01 PM IST
Next Story