कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए डब्ल्यूएचओ टीम इटली में

- कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए डब्ल्यूएचओ टीम इटली में
रोम, 25 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) के विशेषज्ञों की एक टीम देश में कोरोना वायरस (सीओवीआईडी-19) स्थिति को समझने में अधिकारियों का सहयोग करने के लिए इटली पहुंची है।
इटली में कोरोनावायरस से सात लोगों के मौत और 220 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की सूचना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि इस स्तर पर ध्यान मानव से मानव में संचरण को सीमित करने पर हैं और टीम क्लिनिकल मैनेजमेंट, संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण, निगरानी जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगी।
इटली में 21 फरवरी से कोरोना वायरस के मामलों के तेजी से बढ़ने की खबर है। यह मामले खास तौर से लोम्बार्डी व वेनेट के उत्तरी क्षेत्रों में सामने आए हैं।
इटली के अधिकारियों के प्रारंभिक जांच में उत्तरी इटली के विभिन्न क्षेत्रों में मामले पाए गए, जिसमें स्थानीय प्रसार के साक्ष्य दिखाई दिए।
Created On :   25 Feb 2020 7:31 PM IST