वुहान : हुओशेनशान अस्तपताल में प्रथम चरण के रोगियों का उपचार शुरू

Wuhan: Treatment of first-stage patients started in Huoshanshan hospital
वुहान : हुओशेनशान अस्तपताल में प्रथम चरण के रोगियों का उपचार शुरू
वुहान : हुओशेनशान अस्तपताल में प्रथम चरण के रोगियों का उपचार शुरू
हाईलाइट
  • वुहान : हुओशेनशान अस्तपताल में प्रथम चरण के रोगियों का उपचार शुरू

बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त चीन के वुहान शहर में निर्मित हुओशेनशान अस्पताल में प्रथम चरण के निमोनिया रोगियों का उपचार मंगलवार को शुरू हुआ।

इस अस्पताल में एक हजार बिस्तर हैं। अस्पताल में गंभीर रोग कक्ष, सामान्य कक्ष तथा संक्रमण नियंत्रण, परीक्षण, विशेष निदान, रेडियोलॉजिकल निदान आदि विभाग भी हैं। चीनी सेना के 1400 चिकित्सक इस अस्पताल में सेवा दे रहे हैं।

अस्पताल के दवा विभाग के प्रधान ची पो के अनुसार फार्मेसी में नए कोरोना वायरस संक्रमित निमोनिया रोगियों के लिए उपयोगी एंटी-इन्फेक्टिव और एंटी-वायरल ड्रग तथा आपातकालीन चिकित्सीय उपकरण मौजूद हैं। संक्रमण को रोकने के लिए अस्पताल में चिकित्सकों का विशेष क्षेत्र भी स्थापित है और साथ ही दूरस्थ वीडियो परामर्श के लिए खास तरह की प्रणाली भी स्थापित की गई है। हर कमरे में दो बिस्तर और एक शौचालय है। रोगियों के भोजन और दवाओं को यूवी प्रणाली द्वारा कीटाणुरहित किया जाता है। इसके अतिरिक्त 1600 बिस्तर वाला लेशेनशान अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है जो नए कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए होगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   4 Feb 2020 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story