एप्पल खरीद सकताी है फिल्म जेम्स बॉन्ड के स्ट्रीमिंग राइट्स

Apple could buy the streaming rights of the film James Bond
एप्पल खरीद सकताी है फिल्म जेम्स बॉन्ड के स्ट्रीमिंग राइट्स
एप्पल खरीद सकताी है फिल्म जेम्स बॉन्ड के स्ट्रीमिंग राइट्स
हाईलाइट
  • एप्पल खरीद सकताी है फिल्म जेम्स बॉन्ड के स्ट्रीमिंग राइट्स

सैन फ्रांसिस्को, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। एप्पल द्वारा अपने वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एप्पल टीवी प्लस के लिए जेम्स बॉन्ड पर आधारित आगामी फिल्म नो टाइम टू डाय के अधिकार को खरीदने की बात कही जा रही है।

मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म क्रिटिक और पटकथा लेखक ड्रयू मैकवीनी ने सुझाया कि एप्पल टीवी प्लस और नेटफ्लिक्स फिल्म के प्रसारण की सूची में सबसे आगे हैं, एक निश्चित राशि तक के लिए दोनों की तरफ से बोली लगाई जा रही है।

एप्पल पहले से ही आगामी एप्पल टीवी प्लस शो मास्टर्स ऑफ एयर के लिए नो टाइम टू डाय के निर्देशक कैरी फुकुनागा संग एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर चुकी है। फुकुनागा इस शो के पहले तीन एपिसोड का निर्देशन करेंगे और फिल्म की प्रोड्क्शन टीम का हिस्सा बनेंगे।

एएसएन/एसजीके

Created On :   24 Oct 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story