Song Released: जावेद अली की आवाज में अजित अरोरा की फिल्म 'रेड लेटर' का रोमांटिक सॉन्ग हुआ रिलीज

अजित अरोरा की सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म रेड लेटर का दिल को छू जाने वाला जावेद अली की मेलोडियस आवाज में रोमांटिक सॉन्ग 'रब से है दुआ' रिलीज कर दिया गया है। गाने में अजित अरोरा और करिश्मा ठाकुर की बहुत ही प्यारी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। सावन के सुहाने मौसम में यह गाना लव बर्ड्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
पूरा गाना कश्मीर की हसीन वादियों में फिल्माया गया है। दर्शकों को गाने के लीरिक्स, जावेद अली की जादुई आवाज और म्यूजिक के साथ साथ कश्मीर के खूबसूरत और बर्फीले पहाड़ और नीले आसमान के नीचे झीलों में तैरते शिकारे का मज़ा भी मिलेगा।
फिल्म की बात करें तो यह फिल्म एक संवेदनशील विषय पर बनी है जो कहीं न कहीं एक सामाजिक संदेश लिए हुए है और एक समाज के तौर पर सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म को हाल ही में विश्व प्रसिद्ध 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में दिखाया गया जहां फिल्म क्रिटिक्स और सिने-प्रेमियों द्वारा काफी सराहा गया।
जावेद अली ने अपने गीत के बारे में बात करते हुए कहा, "रब से है दुआ' एक ऐसी धुन है जो सीधे दिल को छू जाती है। इस गाने को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे ऐसी फिल्म के लिए गाने का मौका मिला, जो इतने अच्छे मैसेज को बहुत ही शानदार तरीके से पेश कर रही है।"
निर्माता निर्देशक अजित अरोरा जिन्होंने अपनी फिल्म में लीड रोल निभाया है और फिल्म को मिल रहे रेस्पॉन्स से काफी उत्साहित हैं, उन्होंने कहा " हमारी फिल्म एक ऐसे सामाजिक मुद्दे पर बनी है जिसके बारे में पता सबको है लेकिन बात कोई नहीं करना चाहता। इस फिल्म के जरिए हमारी कोशिश है कि एक समाज के तौर पर हम परिपक्व बने और ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बात कर सकें। मेरा मानना है फिल्म का गाना दर्शकों को जरूर पसंद आएगा और इस गाने को देखकर सुनकर सुकून का एहसास होगा।"
इस खूबसूरत गाने को आवाज दी है मशहूर प्लेबैक सिंगर जावेद अली ने और म्यूजिक दिया है गुलराज सिंह ने जबकि लीरिक्स खुद अजित अरोरा ने लिखा है। जी म्यूजिक द्वारा इस गाने को रिलीज किया गया है।
ऑरोरा प्रोडक्शनस के बैनर तले बनी यह मिनी फीचर फिल्म रेड लेटर 9 अगस्त 2025 से शेमारू मी ऐप पर प्रीमियम की जाएगी। हिन्दी भाषा में बनी इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है।
Created On :   6 Aug 2025 6:59 PM IST